मधुमेह के प्रमुख लक्षण:
मधुमेह का सर्वप्रमुख लक्षण बार-2 मूत्रत्याग की इच्छा का प्रकट होना है. अन्य लक्षणों मेंअत्यधिक प्यास लगना भूख, वजन कम होना, जल्दी थक जाना, चोट एवं घाव का धीरे-धीरे भरना,
नेत्रज्योति में परिर्वतन,शरीर के कुछ स्थानों पर तीव्र खुजली, उँगलियों एवं पैर के अंगूठे में दर्द
तथा दुर्बलता एवं उनींदापन आदि मुख्य हैं.
टांगों में भारीपन,सुन्न और सूजे हुए पैर ,
अत्यधिक प्यास,कमर में कड़ापन,
नपुंसकता ,बीच बीच में अपच की शिकायत,
उत्तेजक पदार्थों को खाने की इच्छा,मूँह में शुष्कता,
गुर्दों में पीड़ा का अनुभव,क्षय रोग का बुखार,उदासीनता,निराशापूर्ण मानसिक स्थिति,
मौन विषाददुर्बलता मोटापाएवं ग्लानि आदि.
मधुमेह के साथ प्राय: पैरों के रक्त प्रवाह में बाधा उत्पन्न होने की प्रवृति होती है.
कई बार पैर पर लगी हुई एक चोट मधुमेह के कारण ठीक नहीं होती है परिणामस्वरूप मधुमेह से ग्रस्त व्यक्ति के लिए यह आवश्यक हो जाता है कि वह अपने पैरों एवं त्वचा की अच्छी तरह से देखभाल करे तथा उसे चोट - चपेट से बचाए.
निर्देश : अधिक जानकारी के लिए समय समय पर ब्लॉग पड़ते रहें, धन्यवाद.

Comments
Post a Comment